Top 100 GK Questions in Hindi For NTPC, UPSC, SSC, NDA, CTET, HTET
Top 100 GK Questions in Hindi For NTPC, UPSC, SSC, NDA, CTET, HTET, Bihar Police, MP Police, UP Police, RRC Group D & State Exam. दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लेकर आए Top 100 GK से सम्बंधित प्रश्न जो परीक्षाओ में पूछे जाते है – TOP 100 GK- General Knowledge Questions & Answers In Hindi| इस लेख में हमने Top 100 GK महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी दिया है जो UPSC, SSC, RRB NTPC, GROUP D, CGL, LDC, UP/BIHAR POLICE State Services, NDA, CDS और Railways जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है।
Top 100 GK Questions in Hindi
1. ‘वर्ल्ड इकोनोमिक आउटलुक रिपोर्ट’ कौन जानी करता है? – अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
2. ‘मैत्री एक्सप्रेस’ (Maitri Express) रेल सेवा का सम्बन्ध किससे है? – भारत-बांग्लादेश
3. ‘ऑडी (Audi) किस देश की कार बनाने वाली कम्पनी है? – जर्मनी
4. ‘इनाइटिस माइण्डस्’ (Ignited Minds) नामक किताब किसने लिखी? – ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
5. मध्य प्रदेश की सरकार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अभियान का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया है? – माधुरी दीक्षित
6. ‘यू एण्ड मी’ (You and Me) अभियान किससे सम्बन्धित है? – डेंगू से
7. मध्य प्रदेश राज्य संग्रहालय भोपाल को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था? – एडवर्ड संग्रहालय
8. ‘शाहनामा’ (Shahnama) का लेखक कौन था? – फिरदौसी
9. संस्कारों की कुल संख्या कितनी है? – 16
10.अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख ‘पियदस्सी’ एवं ‘देवानामप्रिय’ के रूप में किया गया है? – अशोक
11.’इण्डिका’ (Indica) का लेखक कौन था? – मेगस्थनीज
12.रेग्यूलेटिंग एक्ट (Regulating Act) किस वर्ष पारित किया गया था? – 1773
13.लॉर्ड विलियम बैंटिंक के द्वारा सती प्रथा (Sati System) किस वर्ष समाप्त की गई? – 1829 ई.
14.कौन-सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है? – मुहम्मदशाह
15.गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किस नियुक्त किया था? – गुरु अंगद
16.खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था? – जहाँगीर
17.चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र शिक्षा, व्यापार, प्रशासनिक सुधार और सैन्य सुधार में से किससे सम्बन्धित था? – शिक्षा
18.विश्व पृथ्वी दिवस (Earth Day) कब मनाया जाता है? – 22 अप्रैल
19.किस प्रदेश में पिग्मी (Pygmies) पाए जाते हैं? – विषुवरेखीय वन
20.ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef) कहाँ पर स्थित है? – प्रशान्त महासागर में
21.’अल्फाल्फा’ है– एक प्रकार की घास
22.ओजोन पर्त को सर्वाधिक नुकसान पहुँचाने वाले प्रदूषक हैं– क्लोरोफ्लूरोकार्बन
23.गरजती चालीसा, प्रचण्ड पचासा एवं चीखता साठा क्या हैं? – दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें
24.साओ पॉलो, सन्टोस, रियो डि जेनेरो और ब्यूनस आयर्स में से कौन-सा विश्व का ‘कॉफी पोर्ट’ (Coffee Port) कहलाता है? – सन्टोस
25.समान वर्षा वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है– आइसोहाइट
26.अलकनंदा और भागीरथी मिलती हैं– देवप्रयाग में
27.आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में से किस राज्य में सबरीमाला (Sabarimala) स्थित है? – केरल
28.भारत के किस राज्य की सीमा नेपाल, भूटान और चीन तीन देशों से मिलती है? – सिक्किम
29.बैलाडिला किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है? – लौह अयस्क
30.भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है– आन्ध्र प्रदेश
31.तालचिर (Talcher) प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है– ओडिशा का
32.मानव विकास सूचकांक (Index) का आधार क्या है? – स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन स्तर
33.पाँचवीं पंचवर्षीय(1974-1979) योजना का मूल उद्देश्य था– गरीबी हटाओ (Poverty removal)
34.द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी? – महालनोबिस मॉडल
35.भारतीय संविधान के अंतर्गत प्रथम आम चुनाव किस वर्ष हुए? – 1952
36.संविधान को एक पवित्र दस्तावेज किसने कहा है? – बी.आर. अम्बेडकर
37.दलबदल निरोधक कानून किस संविधान संशोधन विधेयक से सम्बन्धित है? – 52वाँ
38.भारत में संविधा का संरक्षक किसे कहा गया है? – सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court)
39.विदेशी व्यापार ((Foreign Trade) का भुगतान सम्बन्धित है– भुगतान संतुलन से
40.सतत् आर्थिक विकास से अभिप्राय है– वर्तमान पीढ़ी के विकास के साथ-साथ भविष्य का आर्थिक विकास
41.’नाबार्ड (NABARD) सम्बन्धित है– राष्ट्रीय कृषि बैंक तथा ग्रामीण विकास
42.लिखित संविधान का प्रारम्भ किस देश से हुआ? – अमेरीका
43.तारकुण्डे समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था? – चुनाव सुधार (Election Reforms)
44.वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव किसने दिया था? – एम.वी. माथुर
45.केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का अध्यक्ष कौन है? – अरूण कुमार मेहता
46.जल की ऊर्जा, सूर्य की ऊर्जा और पृथ्वी की ऊर्जा इनमें से कौन नवीनीकृत संसाधन नहीं है? – इनमें से कोई नहीं
47.कौन जलवायु परिवर्तन Climate Change) का संकेतक नहीं है? – दीर्घकालीन परिवर्तन (Long term changes)
48.गरीबी, साम्प्रदायिक दंगा, बलात्कार और कृषि प्रदूषण में से कौन-सा सामाजिक प्रदूषण नहीं है? – कृषि प्रदूषण
49.कौन-सा भाग सुनामी (Tsunami) प्रभावित क्षेत्र नहीं है? – गुजरात की तटीय क्षेत्र( Gujrat coast area)
50.सर्वाधिक ‘लवणता’ किस सागर में पाई जाती है? – मृत सागर (Dead Sea)
51 किसने एयर ब्रेक का आविष्कार किया था :- जार्ज वेस्टिंगहाउस ।
52. भारत में इक्विटी बाजार पर किस संस्था का नियंत्रण है :- सेबी का ।
53. एबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है – गणित ।
54 कौन-सा तत्व पृथ्वी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है :- ऑक्सीजन ।
55 ‘अलास्का’ किस देश का भाग है :- संयुक्त राज्य अमेरिका ।
56 ‘थोक मूल्य सूचकांक’ किस मंत्रालय से सम्बद्ध है :- उद्योग मंत्रालय ।
57 झारखंड राज्य का कब गठन किया गया :- 15 नवम्बर, 2000 ।
58 पाकिस्तान के समुद्र तट का भौगोलिक नाम क्या है :- मकरान तट ।
59 नागरिकता के संबंध में संविधान के किस भाग में उल्लेख है :- भाग-2 में ।
60 ‘डंडानाट’ किस राज्य का लोकप्रिय लोकनृत्य है :- ओडिशा का ।
61 रेबीज के टीके के खोज किसने की थी – लुई पाश्चर ।
62 राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है :- अमेरिका के संविधान ।
63 ‘चित्रकूट जलप्रताप’ किस राज्य में स्थित है :- छत्तीसगढ़ ।
64 सतलज, चिनाब और रावी किसकी सहायक नदियां हैं :- सिन्धु नदी ।
65 जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में महात्मा गांधी ने कौन-सी उपाधि लौटा दी थी :- कैसर-ए-हिंद उपाधि
66 ‘सोमनाथ’ किस राज्य में स्थित है :- गुजरात ।
66 ‘सोमनाथ’ किस राज्य में स्थित है :- गुजरात ।
67 पर्यटक स्थल ‘सूरजकुंड’ किस राज्य में स्थित है ? :- हरियाणा ।
68 जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा बनायी गयी समिति के अध्यक्ष कौन थे ?:- मदनमोहन मालवीय ।
69 किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है ? :- वृहस्पति ।
70 टमाटर में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ? :- विटामिन ‘सी’ ।
71 किसे ‘भारतीय जागृति का जनक’ कहा जाता है ? :- राजा राममोहन राय ।
72 कोयला किस प्रकार का चट्टान है ? :- परतदार चट्टान ।
73 कौन-सा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रीन ऑस्कर’ के नाम से जाना जाता है ? :- गोल्डन पांडा पुरस्कार ।
74 वसा की अधिकता से कौन-से रोग होते हैं ? :- मोटापा व उच्च रक्तचाप ।
75 विश्व के एक अरब से अधिक जनसंख्या वाले राष्ट्रों में भारत का स्थान कौन-सा है ? :- दूसरा ।
76 ‘बीबी का मकबरा’ किसने बनवाया ? :- औरंगजेब ।
77 ‘इंडियन मिरर’ का प्रकाशन किस वर्ष से प्रारंभ किया गया ? :- 1861 ई. ।
78 ओडिशा उपन्यास ‘सौदमनी’ के कौन उपन्यासकार हैं ? :- रामशंकर राय ।
79 पृथ्वी की तीन संकेन्द्रीय परतों में कौन-सी परत मध्यवर्ती परत है ? :- मैंटल ।
80 ‘शक् संवत’ किसने चलाया ? :- कनिष्क ।
81 जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहा जाता है ? :- जनसंख्या की वृद्धि-दर ।
82 एसोसिएटेड प्रेस किस देश की समाचार एजेंसी है ? :- अमेरिका ।
83 संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार महान्यावादी की व्यवस्था की गई है ? :- अनुच्छेद 76 (Article 76)।
84 विश्व में सबसे बड़ा क्षेत्रफल कौन से देश का है ? :- रूस ।
85 एक मिनट में मानव हृदय सामान्यतः कितनी बार धड़कता है ? :- 72 बार ।
86 दूरबीन की आविष्कार किसने किया था :- गैलिलियो ।
87 भारत छोड़ो आन्दोलन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ? :- मौलाना अबुल कलाम आजाद ।
88 ‘एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज’ कहां स्थित है ? :- बंगलुरू ।
89 भारत में टेबल टेनिस एसोसिएसन कब बना ? :- 1938 ई. ।
90 किस औद्योगिक नीति प्रस्ताव को भारत का आर्थिक संविधान भी कहते हैं ? :- औद्योगिक नीति, 1956 ।
Related Post :
- All Chief Ministers Of India 2019 PDF Download
- List Of Union Council of Ministers 2019 PDF Download
- List of Indian Missiles And Range Hindi – Download
- All Airports in India PDF Hindi – Download
- Important Sports Related GK Questions – Download
- Indian Parliament GK Questions – Download
- Space Science GK Questions And Answers
- TOP 50 वैज्ञानिक उपकरण – Download
- Top 50 Major Geographical Surnames of India
Join For More Information